दिवाली से कोहरे में लिपटा आगरा

By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:00 IST2021-11-06T22:00:20+5:302021-11-06T22:00:20+5:30

Agra wrapped in fog for Diwali | दिवाली से कोहरे में लिपटा आगरा

दिवाली से कोहरे में लिपटा आगरा

आगरा (उप्र), छह नवंबर आगरा में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 380 रहा तथा दिवाली के बाद सांस संबंधी परेशानियां झेलने वाले लोगों की संख्या बढ़ गयी है।

यह शहर चार नवंबर को दिवाली के बाद से कोहरे में लिपटा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम चार बजे यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 380 रहा।

सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के टीबी एवं छाती विभाग के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा, ‘‘ पिछले 15 दिनों में हमने बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते गंभीर सांस संबंधी परेशानियों से ग्रस्त करीब 15 मरीज भर्ती किये हैं। उसके अलावा शुक्रवार को हमारे विभाग में 72 और शनिवार को 65 मरीज आये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra wrapped in fog for Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे