आगरा : अपनी जमीन पर हक पाने के लिए महिला ने खुद को गड्ढे में गाड़ा

By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:16 IST2021-10-22T23:16:30+5:302021-10-22T23:16:30+5:30

Agra: Woman buried herself in a pit to get the right to her land | आगरा : अपनी जमीन पर हक पाने के लिए महिला ने खुद को गड्ढे में गाड़ा

आगरा : अपनी जमीन पर हक पाने के लिए महिला ने खुद को गड्ढे में गाड़ा

आगरा (उत्तर प्रदेश), 22 अक्टूबर आगरा के बाईपुर क्षेत्र में अपनी ही जमीन पर मालिकाना हक पाने के लिए एक महिला ने वहां गड्ढा खुदवा कर खुद को उसमें गाड़ लिया।

महिला ने पुलिस प्रशासन पर उसकी जमीन पर कब्जा कराने में मदद करने का आरोप लगाया है।

सिकंदरा थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि बाईपुर निवासी प्रेमलता की गांव में आधा बीघा से ज्यादा जमीन है, जिसके पास से चक रोड निकलता है। उन्होंने बताया कि प्रेमलता का आरोप है कि जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं और पुलिस तथा प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने इसपर कोई सुनवाई नहीं की।

कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्रेमलता को समझाने को प्रयास किया, जिस पर उसने जमीन की पैमाइश कराने की मांग की।

उन्होंने बताया कि काफी समझाने-बुझाने के बाद प्रेमलता गड्ढे से बाहर निकली।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: Woman buried herself in a pit to get the right to her land

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे