आगरा को 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई
By भाषा | Updated: May 20, 2021 00:33 IST2021-05-20T00:33:35+5:302021-05-20T00:33:35+5:30

आगरा को 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई
आगरा, 19 मई आगरा, मुथरा और अलीगढ़ के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 64 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लेकर बुधवार को यहां पहुंची।
अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन झारखंड के टाटानगर से आई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस को यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया।
जिला सूचना अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस में आठ कंटेनर थे और प्रत्येक कंटेनर में आठ मीट्रिक टन ऑक्सीजन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।