आगरा(उप्र), पांच जून आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चोर गिरोह छह सदस्य को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आभूषण व अन्य सामान भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक (शहर) बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि इनमें से दो लोग दिन के समय रेकी किया करते थे, ये बंद मकानों की तलाशी किया करते थे। देर रात को ये लोग उस घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए जाते थे। दो लोग चोरी करने घर में घुसते थे तो दो लोग बाहर पहरा दिया करते थे।
पुलिस के अनुसार चोरी करने के बाद ये लोग आभूषणों को रवि वर्मा नाम के एक सर्राफा के यहां बेचा करते थे और उसके पास गिरवी भी रखवाया करते थे। पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण व रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार पहले इनमें से एक-दो चोर जूते की फैक्ट्री में काम करते थे कोई मैकेनिक का काम किया करता था तो कोई और। पुलिस के अनुसार ये चोर पिछले लॉकडाउन के समय से ही बेरोजगार थे और इसके कारण ये जुर्म की दुनिया में आ गए। पुलिस इन सभी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार ये लोग एत्माद्दौला, खंदौली व आसपास के इलाकों में चोरी करते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।