आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसः 14 लोगों की मौत, पीएम का ट्वीट-दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं

By भाषा | Published: February 13, 2020 01:59 PM2020-02-13T13:59:53+5:302020-02-13T13:59:53+5:30

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना से गहरा दुख पहुंचा है। इस हादसे में कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हादसे में जो घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

Agra-Lucknow Express: 14 people dead, PM's tweet - My condolences to the families of the victims in this hour of grief | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसः 14 लोगों की मौत, पीएम का ट्वीट-दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं

हादसे में जो घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूंः पीएम मोदी।

Highlightsटक्कर में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई व 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में गम्भीर रूप से घायल 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में करीब 14 लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना से गहरा दुख पहुंचा है। इस हादसे में कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हादसे में जो घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई व 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने गुरुवार को बताया कि फिरोजाबाद सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 14 हो गयी है। हादसे में गम्भीर रूप से घायल 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात करीब दस बजे फिरोजाबाद के नगला खानगर थाना क्षेत्र में हुआ। दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस ने एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। बस पर लगभग 50 लोग सवार थे। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के प्रबंध किये जाने के निर्देश दिए हैं।

Web Title: Agra-Lucknow Express: 14 people dead, PM's tweet - My condolences to the families of the victims in this hour of grief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे