Agnipath Scheme: कार्यकाल पूरा होने से पहले 'अग्निवीर' नहीं छोड़ सकेंगे सेना, जारी हुए दिशा-निर्देश

By भाषा | Published: June 20, 2022 08:04 AM2022-06-20T08:04:27+5:302022-06-20T08:08:27+5:30

सेना द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि सरकारी गोपनीयता कानून, 1923 के तहत ‘अग्निवीरों’ को चार साल की सेवा के दौरान मिली गोपनीय सूचनाओं को किसी भी अनाधिकारिक व्यक्ति या सूत्र को बताने से प्रतिबंधित किया जाएगा।

Agnipath Scheme guidelines issued Agniveer will not be able to leave Army before completion of tenure | Agnipath Scheme: कार्यकाल पूरा होने से पहले 'अग्निवीर' नहीं छोड़ सकेंगे सेना, जारी हुए दिशा-निर्देश

Agnipath Scheme: कार्यकाल पूरा होने से पहले 'अग्निवीर' नहीं छोड़ सकेंगे सेना, जारी हुए दिशा-निर्देश

Highlightsसेना ने रविवार अग्निपथ योजना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किएसरकार ने 2022 में भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया हैदिशा निर्देश के मुताबिक बेहद दुर्लभ मामले में ही सेना छोड़ने की अनुमति होगी

नयी दिल्लीः भारतीय सेना ने ‘अग्निपथ सेनाभर्ती योजना’ के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक आवेदकों के लिए रविवार को दिशा-निर्देश और अन्य संबंधित जानकारी जारी की। सेना ने कहा कि ‘अग्निवीर’ भारतीय सेना में अलग श्रेणी होगी जो मौजूदा रैंक से अलग होगी और उन्हें किसी भी रेजीमेंट या यूनिट में तैनात किया जा सकेगा। उसने कहा कि सरकारी गोपनीयता कानून, 1923 के तहत ‘अग्निवीरों’ को चार साल की सेवा के दौरान मिली गोपनीय सूचनाओं को किसी भी अनाधिकारिक व्यक्ति या सूत्र को बताने से प्रतिबंधित किया जाएगा।

कार्यकाल पूरा होने से पहले अग्निवीर नहीं छोड़ सकेंगे सेना

सेना ने कहा, ‘‘इस योजना के लागू होने से सेना के मेडिकल ब्रांच के टेक्निकल कैडर के अलावा अन्य सभी सामान्य कैडरों में सैनिकों की नियुक्ति सिर्फ उन्हीं के लिए खुलेगी जिन्होंने बतौर अग्निवीर अपना कार्यकाल पूरा किया है।’’ सेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सेवा काल समाप्त होने से पहले ‘अग्निवीर’ अपनी इच्छा से सेना नहीं छोड़ सकेंगे। उसमें कहा गया है, ‘‘हालांकि, बेहद दुर्लभ मामले में, इस योजना के तहत भर्ती सैनिक को सक्षम प्राधिकार की अनुमति पर सेना छोड़ने की अनुमति होगी।’’

केन्द्र सरकार ने 14 जून को ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा की जिसके तहत साढ़े 17 साल से 21 साल तक के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा और उनमें से 25 फीसदी सैनिकों को अगले 15 और साल के लिए सेना में रखा जाएगा। हालांकि बाद में सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया। इस नयी योजना के तहत भर्ती रंगरूटों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। 

Web Title: Agnipath Scheme guidelines issued Agniveer will not be able to leave Army before completion of tenure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे