"नीतीश कुमार पर उम्र का असर है...कहना कुछ और चाहते है बोल कुछ और देते हैं", बिहार सीएम के बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 9, 2022 03:26 PM2022-10-09T15:26:29+5:302022-10-09T15:38:23+5:30

सीएम नीतीश कुमार पर बोलते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा, “कुमार जब बोलना शुरू करते हैं, तो कहना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ देते हैं। अगर उनको लगता है कि मैं भाजपा के लिए काम कर रहा हूं तो मैं उन्हें ऐसा सुझाव क्यों दूंगा, जिससे कांग्रेस मजबूत हो।”

Age effect on Nitish Kumar Prashant Kishor retort Bihar CM statement | "नीतीश कुमार पर उम्र का असर है...कहना कुछ और चाहते है बोल कुछ और देते हैं", बिहार सीएम के बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsचुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर है, वे कहना कुछ और चाहते है लेकिन बोल कुछ और देते है। इस पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है, “अंग्रेजी का शब्द ‘डिलूशनल’ नीतीश कुमार पर बिलकुल सही बैठता है।”

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिखने लगा है और साथ ही वह उन लोगों से घिरे होने के कारण “राजनीतिक रूप से अलग-थलग” महसूस कर रहे हैं, जिन पर उन्हें भरोसा नहीं है। 

आपको बता दें कि 71 साल के नीतीश कुमार ने एक दिन पहले किशोर के बारे में कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम कर रहे हैं और एक बार उन्होंने उन्हें जद (यू) का कांग्रेस में विलय करने की सलाह दी थी। 

प्रशांत किशोर ने क्या बयान दिया 

मामले में बोलते हुए किशोर ने कहा, “नीतीश कुमार पर धीरे-धीरे उम्र का असर दिखने लगा है। वह घबराए हुए दिखते हैं।” गौरतलब है कि किशोर पेशेवर रूप से और पार्टी में शामिल होकर भी कुमार के साथ काम कर चुके हैं। फिलहाल वह बिहार की 3,500 किलोमीटर लंबी ‘पदयात्रा’ पर हैं। 

'नीतीश कुमार कह रहे हैं कि मैं बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा। नीतीश भ्रमित और राजनीतिक रूप से अलग-थलग होते जा रहे हैं। वह उन लोगों से घिरे हुए हैं, जिनपर वह भरोसा नहीं कर सकते।'

नीतीश कुमार कहना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ और देते हैं- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर को एक वीडियो में कहते हुए सुना गया है, “कुमार जब बोलना शुरू करते हैं, तो कहना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ देते हैं। अगर उनको लगता है कि मैं भाजपा के लिए काम कर रहा हूं तो मैं उन्हें ऐसा सुझाव क्यों दूंगा, जिससे कांग्रेस मजबूत हो।” किशोर ने कहा कि वह ऐसी बातें करते रहते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता। 

किशोर ने आगे कहा, “अंग्रेजी का शब्द ‘डिलूशनल’ नीतीश कुमार पर बिलकुल सही बैठता है। वह राजनीतिक रूप से अलग-थलग महसूस कर रहे हैं क्योंकि वह उन लोगों से घिरे हुए हैं जिन पर उन्हें भरोसा नहीं है। इससे वह भयभीत हो गए हैं और घबराहट में ऐसी बातें कहते रहते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता।” 

Web Title: Age effect on Nitish Kumar Prashant Kishor retort Bihar CM statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे