दालों की भंडारण सीमा के खिलाफ मध्य प्रदेश की मंडियों में 500 करोड़ का कारोबार ठप : संगठन

By भाषा | Updated: July 16, 2021 15:07 IST2021-07-16T15:07:20+5:302021-07-16T15:07:20+5:30

Against the storage limit of pulses, business of 500 crores stalled in the mandis of Madhya Pradesh: Organization | दालों की भंडारण सीमा के खिलाफ मध्य प्रदेश की मंडियों में 500 करोड़ का कारोबार ठप : संगठन

दालों की भंडारण सीमा के खिलाफ मध्य प्रदेश की मंडियों में 500 करोड़ का कारोबार ठप : संगठन

इंदौर, 16 जुलाई केंद्र द्वारा मूंग को छोड़कर अन्य सभी दालों की स्टॉक सीमा (भंडारण सीमा) तय किए जाने के विरोध में मध्य प्रदेश की 270 कृषि उपज मंडियों में शुक्रवार को कारोबारियों ने माल की खरीद-फरोख्त नहीं की।

कारोबारियों के एक प्रमुख संगठन का दावा है कि उनके इस विरोध-प्रदर्शन की वजह से राज्य में कम से कम 500 करोड़ रुपये का दैनिक कारोबार ठप रहा।

मध्य प्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने कहा, "दालों पर स्टॉक सीमा लगाए जाने के फैसले के खिलाफ राज्य की सभी 270 कृषि मंडियों के करीब 40,000 कारोबारियों ने न तो माल खरीदा, न ही बेचा।"

उन्होंने दावा किया कि माल की खरीद-फरोख्त रोके जाने से राज्य की मंडियों में कम से कम 500 करोड़ रुपये का दैनिक कारोबार ठप रहा।

अग्रवाल ने कहा कि दालों की भंडारण सीमा तय करने से छोटे व मध्यम स्तर के कारोबारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है और सरकार का यह कदम उनके लिए "प्रताड़ना" के समान है। उन्होंने कहा कि सरकार को दालों पर स्टॉक सीमा तय करने का अपना फैसला वापस लेना चाहिए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने महंगाई और जमाखोरी रोकने के लिए मूंग को छोड़कर अन्य सभी दालों की स्टॉक सीमा दो जुलाई को तत्काल प्रभाव से तय कर दी थी। यह सीमा थोक व खुदरा विक्रेताओं, आयातकों और मिल मालिकों के लिए 31 अक्टूबर तक लागू की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Against the storage limit of pulses, business of 500 crores stalled in the mandis of Madhya Pradesh: Organization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे