कश्मीर: अफजल गुरु के बेटे गालिब अफजल गुरु ने 12वीं में हासिल किया 88% अंक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 11, 2018 16:29 IST2018-01-11T16:02:52+5:302018-01-11T16:29:44+5:30

गालिब अफजल गुरु ने 10वीं की परीक्षा 95 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी।

Afzal Guru's son Ghalib Afzal Guru clears class XII exams with distinction | कश्मीर: अफजल गुरु के बेटे गालिब अफजल गुरु ने 12वीं में हासिल किया 88% अंक

कश्मीर: अफजल गुरु के बेटे गालिब अफजल गुरु ने 12वीं में हासिल किया 88% अंक

संसद पर हमले के लिए मौत की सजा पाने वाले अफजल गुरु के बेटे गालिब अफजल गुरु ने जम्मू-कश्मीर राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 18 वर्षीय गालिब ने 10वीं की परीक्षा 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। गालिब ने दसवीं पास करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो अपने पिता के सपनों के अनुरूप द डॉक्टर बनना चाहता है। गालिब ने मीडिया से कहा था कि वो अपने पिता अफजल गुरु से जेल में मिलने जाता था तो वो उसेस पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने के लिए कहते थे। गालिब ने बताया था कि उसके पिता उसे माँ का ख्याल रखने और कुरान पढ़ने के लिए भी कहते थे।

30 जून 1969 को कश्मीर में जन्मे अफजल गुरु को साल 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले में साजिशकर्ता पाया गया था। संसद पर हमले में पाँच हमलावरो समेत 14 लोग मारे गये थे और 18 लोग घायल हो गये थे। अफजल गुरु को साजिश में शामिल होने के लिए मौत की सजा दी गयी थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसकी सजा बरकरार रखी थी।

अफजल को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गयी थी। अफजल गुरु के परिजनों को उनका शव नहीं दिया गया था। पुलिस ने बताया था कि अफजल गुरु को तिहाड़ जेल में ही दफनाया गया था। 

 

Web Title: Afzal Guru's son Ghalib Afzal Guru clears class XII exams with distinction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे