यूपीः उन्नाव के बाद रामपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे, ड्राइवर की हालत नाजुक

By अनिल शर्मा | Published: February 5, 2022 08:30 AM2022-02-05T08:30:20+5:302022-02-05T08:36:33+5:30

SDM राजेश कुमार ने बताया, रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में एक गाड़ी की दुर्घटना होने से 5 लोगों की मृत्यु हुई। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। ड्राईवर की हालत गंभीर है

after unnao major road accident happened in rampur 5 dead driver condition critical | यूपीः उन्नाव के बाद रामपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे, ड्राइवर की हालत नाजुक

यूपीः उन्नाव के बाद रामपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे, ड्राइवर की हालत नाजुक

Highlightsगाड़ी में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थेहादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई हैशुक्रवार को उन्नाव में एक ट्रक पुलिस वैन पर पलट गई जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई

उन्नाव/रामपुरः उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सफीपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात एक ट्रक के पुलिस वाहन पर पलट जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। वहीं अब रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में शनिवार एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। 

SDM राजेश कुमार ने बताया, रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में एक गाड़ी की दुर्घटना होने से 5 लोगों की मृत्यु हुई। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। ड्राईवर की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को उन्नाव के सफीपुर थानाक्षेत्र में  रात एक ट्रक के पुलिस वाहन पर पलट गई जिसमें तीन पुलिसवालों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट किया और जिले के अधिकारियों को हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों की यथासंभव सहायता करने का निर्देश दिया। पुलिस के अनुसार यह हादसा रात करीब साढे नौ बजे हुआ और उसमें एक हेडकांस्टेबल एवं दो महिला कांस्टेबलों की मौक पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार पुलिस वाहन करूंडी से सफीपुर में एस आर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल कृष्णकांत यादव और महिला कांस्टेबल शशिकला एवं रीता कुशहवाहा के रूप में हुई है। वहीं, घायल कांस्टेबल आनंद प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: after unnao major road accident happened in rampur 5 dead driver condition critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे