उपचुनाव में जीत के बाद नीतीश ने लालू पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: November 3, 2021 18:08 IST2021-11-03T18:08:10+5:302021-11-03T18:08:10+5:30

After the victory in the by-election, Nitish targeted Lalu | उपचुनाव में जीत के बाद नीतीश ने लालू पर साधा निशाना

उपचुनाव में जीत के बाद नीतीश ने लालू पर साधा निशाना

पटना, तीन नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य में हाल ही में संपन्न उपचुनाव में लोगों ने उनके धुर विरोधी लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

दोनों सीटों पर कुमार की पार्टी जनता दल (यू) ने राष्ट्रीय जनता दल को पराजित किया।

नीतीश कुमार जद (यू) के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। कुमार वहां नवनिर्वाचित उम्मीदवारों गणेश भारती और राजीव कुमार सिंह को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में शामिल हुए। भारती और सिंह ने क्रमशः कुशेश्वर स्थान (सुरक्षित) और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है।

कुमार ने कहा, “उपचुनाव हमारे लिए एक दुखद मौका था क्योंकि हमारे मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण इसकी नौबत आयी। मैंने हमेशा माना है कि लोगों की इच्छा सबसे ऊपर है। उन्होंने हम पर भरोसा जताया है। जब तक उनका विश्वास बना रहेगा, हम उनकी सेवा करते रहेंगे।”

कुमार को उपचुनाव के परिणाम से बड़ी राहत मिली है। कुमार ने कहा, “हमारे उम्मीदवार जद (यू) के थे। लेकिन पूरे राजग ने जमीनी स्तर तक उनका मजबूती से समर्थन किया।” कुमार से लालू प्रसाद की विफलता के बारे में भी पूछा गया जो खराब स्वास्थ्य के बावजूद चुनाव प्रचार में उतरे थे और दावा किया था कि उपचुनावों में राजद की जीत से राजग में "भगदड़" मच जाएगी।

कुमार ने कहा, "मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूँ? चुनाव के दौरान उन लोगों ने किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया? यह अंतर है। हम लोगों की सर्वोच्चता में विश्वास करते हैं। वे (प्रसाद और उनका परिवार) हर किसी पर अधिकार जमाने में विश्वास करते हैं। लोगों ने अपनी पसंद साफ कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the victory in the by-election, Nitish targeted Lalu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे