गांव से पिल्लों की मौत की घटनाओं के बाद वन विभाग ने दो बंदर पकड़े

By भाषा | Updated: December 19, 2021 22:57 IST2021-12-19T22:57:13+5:302021-12-19T22:57:13+5:30

After the incidents of death of puppies from the village, the forest department caught two monkeys | गांव से पिल्लों की मौत की घटनाओं के बाद वन विभाग ने दो बंदर पकड़े

गांव से पिल्लों की मौत की घटनाओं के बाद वन विभाग ने दो बंदर पकड़े

औरंगाबाद, 19 दिसंबर महाराष्ट्र के बीड जिले में वन विभाग ने दो बंदरों को पकड़ा। गत कुछ महीनों के दौरान ये बंदर कुछ पिल्लों को कथित तौर पर अपने साथ ले गए और उन्हें पेड़ों या छतों पर रख देते थे। इसमें कुछ पिल्लों की वहां बिना भोजन या वहां से नीचे गिरने से मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन बंदरों को शनिवार को पकड़ा गया और उन्हें उनके प्राकृतिक प्रवास में स्थानांतरित किया गया।

लावूल गांव के एक निवासी ने दावा किया कि ये दो बंदर कम से कम 200 पिल्लों को कथित तौर पर उठा ले गए जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, रेंज वन अधिकारी अमोल मुंडे ने कहा कि इस गांव से केवल 3 से 4 ऐसी घटनाएं ही सामने आयी हैं जिसमें पिल्लों की इन दो बंदर द्वारा ले जाये जाने के बाद मौत हो गई।

ग्रामीण राधाकिशन सोनवणे ने कहा कि दो बंदर पिल्लों को अपने साथ ले जाते थे। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ऐसी घटनाएं पिछले तीन महीनों से हो रही थीं। ये दो बंदर पिल्लों को अपने साथ ले जाते थे और घरों की छत या ऊंचाई वाले किसी अन्य स्थान पर रख देते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इतनी ऊंचाई पर इन पिल्लों को भोजन या पानी नहीं मिलता था। इसलिए वे कई बार मर जाते थे। ये पिल्ले कभी-कभी ऊंचाई से गिरकर भी मर जाते थे। हमारे गांव में 200 से अधिक पिल्लों की मौत हुई है।’’

मुंडे ने कहा कि बंदर पिल्लों को ले जाते थे, जो उनकी "आदत" थी। उन्होंने कहा, ‘‘वे पिल्लों को छतों या ऊंचे पेड़ों पर रखते थे। पिल्ले ऐसी जगहों पर जीवित नहीं रह सकते क्योंकि उन्हें वहां भोजन या पानी नहीं मिलता। यदि कोई पिल्ला इन दो बंदरों से भागता था तो वह ऊंचाई से गिरकर मर जाता था। लावूल गांव में बंदरों द्वारा ले जाये जाने के बाद पिल्लों की मौत की 3 से 4 घटनाएं सामने आयी हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या ये बंदर किसी जवाबी हमले में पिल्लों को निशाना बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में लावूल गांव में बंदर के किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इन दो बंदरों से बचकर भागने के दौरान कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the incidents of death of puppies from the village, the forest department caught two monkeys

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे