दिल्ली एनसीआर के बाद हिमाचल में छाया आंधी का धुंध, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 15, 2018 21:51 IST2018-06-15T21:07:15+5:302018-06-15T21:51:46+5:30

दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता का स्तर काफी खराब हो गया है। आरके पुरम, मंदिर मार्ग और आनंद विहार में अभी भी वायु की गुणवत्ता खतरनाक लेवल पर है।

After the Delhi NCR, the hail of the shadow storm in Himachal, the weather department issued alert | दिल्ली एनसीआर के बाद हिमाचल में छाया आंधी का धुंध, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली एनसीआर के बाद हिमाचल में छाया आंधी का धुंध, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता का स्तर काफी खराब हो गया है। आरके पुरम, मंदिर मार्ग और आनंद विहार में अभी भी वायु की गुणवत्ता खतरनाक लेवल पर है। वहीं, यूपी, हिमाचल समेत राज्यों में आंधी एक बार फिर से आ गई है। वहीं,दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी धूल से लोग परेशान हैं। सांस लेने में परेशानी आ रही है।  शुक्रवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 26 उड़ानें रद्द कर दी गईं। 

वहीं, शिमला में आसमान में दिखाई देने वाली धूल का एक कंबल सा बिछ गया है। भारत के मौसम विभाग के विभाग के अधिकारी मनमोहन सिंह का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में बारिश, गड़गड़ाहट और तेज हवाओं की उम्मीद की जा सकती है जिससे प्रभाव कम हो जाएगा। आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार की उम्मीद है। 


हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल का गुबार बना है। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है। क्योंकि धूल कणों की लेयर सतह से गर्मी को वायुमंडल में जाने से रोक देती है।

वहीं,  दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा हो गया है कि प्रदूषण स्तर को जांचने वाली मशीनें भी काम नहीं कर रही हैं। प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से विजिविलिटी की समस्या अभी भी बनी हुई है। वहीं कम विजिबिलिटी के कारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। धूल भरी धुंध की वजह से दिल्ली में प्रदूषण और बीमारियों का खतरा बढ़ा गया है।

यूपी में ही धूल भरी आंधी की वजह से 100 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार देश के अलग-अलग इलाकों में आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
 

Web Title: After the Delhi NCR, the hail of the shadow storm in Himachal, the weather department issued alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weatherमौसम