पिता की मौत के बाद मैं डिप्रेशन में चली गयी थी : प्रियंका

By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:34 IST2021-02-14T20:34:50+5:302021-02-14T20:34:50+5:30

After the death of my father, I went into depression: Priyanka | पिता की मौत के बाद मैं डिप्रेशन में चली गयी थी : प्रियंका

पिता की मौत के बाद मैं डिप्रेशन में चली गयी थी : प्रियंका

नयी दिल्ली, 14 फरवरी फिल्म अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हाल ही में जारी अपने संस्मरण में इस बात का खुलासा किया है कि पिता के निधन के बाद वह डिप्रेशन में चली गयी थी और वह करीब पांच साल तक इससे पीड़ित रहीं ।

प्रियंका ने कहा है कि वह डिप्रेशन से तब तक परेशान होती रहीं जब तक कि उन्होंने इससे बाहर निकलने का फैसला नहीं किया।

अभिनेत्री (38) के पिता डा अशोक चोपड़ा का 10 जून 2013 को 62 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया था । वह सेना में बतौर फिजिशियन कार्यरत रहे थे ।

प्रियंका ने कहा कि उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रामा "मैरी कॉम" में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी जिसने उनके लिये थेरेपी का काम किया । यह फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पिता के निधन के कुछ ही दिन बाद शुरू की थी । इसका निर्माण संजय लीला भंसाली ने किया था ।

प्रियंका ने कहा, ‘‘डैड के निधन के पांच दिन बाद, जब मेरे पिता का चौथा हुआ था, मैरी कॉम की शूटिंग शुरू हो गयी थी ।’’

उन्होंने अपने संस्मरण ‘‘अनफिनिश्ड’’ में लिखा है, ‘‘जैसा मैं हमेशा करती हूं काम मेरी थेरेपी है । मैं अपने सभी दुख और आत्मा को चरित्र एवं फिल्म में लगा देती हूं । यही कारण है कि इससे मुझे आगे बढ़ने और काम करने की प्रेरणा मिलती है ।

इस पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस ने किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the death of my father, I went into depression: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे