अंडमान में संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,949 हुई

By भाषा | Updated: May 1, 2021 11:34 IST2021-05-01T11:34:50+5:302021-05-01T11:34:50+5:30

After the arrival of 74 new cases of infection in Andaman, the total number of infected people increased to 5,949. | अंडमान में संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,949 हुई

अंडमान में संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,949 हुई

पोर्ट ब्लयेर, एक मई अंडमान-निकोबार द्वीप में कोविड-19 संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,949 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 10 लोग यात्रा करके लौटे हैं और 64 लोगों का पता संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान चला।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 67 बनी हुई है। इस अवधि में 58 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,701 हो गई है।

केंद्र शासित प्रदेश में इस समय 181 उपचाराधीन मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण अंडमान जिले के कम से कम 10 क्षेत्रों को निरुद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

रात्रि कर्फ्यू लगाने के अलावा जिला प्रशासन ने रविवार से आवश्यक सामग्री की बिक्री करने वाली दुकानों को छोड़कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

केंद्र शासित प्रदेश में टीके की 1,08,597 खुराक लगाई जा चुकी है, जिनमें से 13,507 लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं। अंडमान-निकोबार प्रशासन में अब तक 3,70,896 नमूनों की जांच की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the arrival of 74 new cases of infection in Andaman, the total number of infected people increased to 5,949.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे