नई दिल्ली, 16 जून: आज दुनिया भर में ईद मनाई जा रही है। सभी लोग एक-दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं। लेकिन अटारी बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के जवानों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई नहीं दी है। किसी भी त्यौहार या खास मौके पर दोनों देशों के जवान बॉर्डर पर मिठाई देकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन ती वजह से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक-दूसरे को मिठाई नहीं दी है।
हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है। इस साल 26 जनवरी को मौके पर भी जवानों ने एक-दूसरे को मिठाई दे बधाई नहीं दी थी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पाकिस्तानी जवानों को मिठाई देने से साफ-साफ मना कर दिया था। उस समय भी पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार गोलीबारी की जा रही थी, जिसकी वजह से जवानों ने ये फैसला लिया था। बता दें कि बॉर्डर पर मिठाई देकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने की पुरानी परंपरा रही है। लेकिन जब भी सीमा पर माहौल खराब होता है तो जवान ऐसा करने से इनकार कर देते हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें