पटना के हनुमान मंदिर में चढ़ावे के रूप में जमकर आ रहे हैं दो हजार के नोट, आठ गुना बढ़ गई है दो हजार के नोटों की संख्या

By एस पी सिन्हा | Published: May 20, 2023 08:02 PM2023-05-20T20:02:11+5:302023-05-20T20:04:07+5:30

आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की थी। फैसले के बाद टना के महावीर मंदिर में चढ़ावे के रूप में आने वाले पैसों में दो हजार के नोटों की संख्या आठ गुना बढ़ गई है।

After RBI's decision 2000 rupee notes are pouring in as an offering to the Hanuman temple in Patna | पटना के हनुमान मंदिर में चढ़ावे के रूप में जमकर आ रहे हैं दो हजार के नोट, आठ गुना बढ़ गई है दो हजार के नोटों की संख्या

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थीफैसले के बाद हनुमान जी के दरबार में यह नोट बरसने लगे हैंपटना के महावीर मंदिर में दो हजार के नोटों की संख्या आठ गुना बढ़ गई है

पटना: रिजर्व बैंक(आरबीआई) के द्वारा दो हजार के नोट को बंद करने के फैसले के बाद हनुमान जी के दरबार में यह नोट बरसने लगे हैं। पटना के महावीर मंदिर में चढ़ावे के रूप में आने वाले पैसों में दो हजार के नोटों की संख्या आठ गुना बढ़ गई है। हर दिन के मुकाबले शनिवार को चढ़ावे में आने वाले पैसों में दो हजार के नोट अधिक पाए गए। 

बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे तक करीब 25 नोट मंदिर के दान पात्र से मिले, इसकी संख्या और भी बढ़ने के संभावना जताई जा रही है। नैवेद्यम के मैनेजर ने बताया कि जिन लोगों के पास दो हजार के नोट हैं वे बैंकों का चक्कर लगाने से बचने के लिए पांच सौ की जगह दो हजार का नोट ही दान पात्र में डाल दे रहे हैं। लेकिन इससे कोई परेशानी नहीं है।

30 सितंबर तक दो हजार के नोटों को बदल दिया जाएगा। हालांकि मंदिर प्रबंधन के मुताबिक सप्ताह में दो दिन महावीर मंदिर के दान पात्र को खोला जाता है। बुधवार और गुरुवार को मंदिर का दान पात्र खोला जाता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले बुधवार को ही स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा कि दो हजार के कितने नोट दान में मिले हैं।

बता दें कि आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की थी। हालांकि इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे। आरबीआई का यह कदम नवंबर, 2016 के उस अप्रत्याशित ऐलान से थोड़ा अलग है जिसमें 500 और 1,000 रुपये के तत्कालीन नोट को चलन से बाहर कर दिया गया था। उसी समय आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट जारी किये थे।

आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे।

Web Title: After RBI's decision 2000 rupee notes are pouring in as an offering to the Hanuman temple in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे