मथुरा में छापेमारी कर पुलिस ने पांच जोड़े युवक युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा

By भाषा | Updated: June 27, 2021 15:04 IST2021-06-27T15:04:59+5:302021-06-27T15:04:59+5:30

After raiding in Mathura, police caught five pairs of young men and women in an objectionable position. | मथुरा में छापेमारी कर पुलिस ने पांच जोड़े युवक युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा

मथुरा में छापेमारी कर पुलिस ने पांच जोड़े युवक युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा

मथुरा, 26 जून उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर गोवर्धन कस्बे में स्थित दो गेस्ट हाउसों पर छापा मारकर युवक-युवतियों के पांच जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है और पुलिस को मौके से अश्लील सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों गेस्ट हाउसों के संचालकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया, सौंख अड्डा के समीप स्थित श्रीकृष्ण सेवा सदन एवं पावन धाम सेवा सदन नाम से संचालित दो गेस्ट हाउसों पर छापे मारकर क्रमश: दो और तीन जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अश्लील साहित्य एवं सीडी आदि सामग्री मिली। पुलिस ने मोबाइल फॉरेंसिक वैन को बुलाकर सभी कमरों के फॉरेंसिक साक्ष्य भी जमा किए।

उन्होंने बताया, फॉरेंसिक टीम के उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने एक गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी जांच के लिए जब्त कर ली है और दोनों गेस्ट हाउसों के संचालकों सहित सभी युवक-युवतियों को पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After raiding in Mathura, police caught five pairs of young men and women in an objectionable position.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे