Delhi Ki Taja Khabar: PM मोदी से मिलने के बाद CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली हिंसा व कोरोना वायरस पर की चर्चा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2020 12:12 IST2020-03-03T12:11:01+5:302020-03-03T12:12:23+5:30

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह संडे को पुलिस ने रोका अगर सोम और मंगलवार को भी वैसा ही करती तो कई जानें बचाई जा सकती थीं। हमने चर्चा की कि भविष्य में ऐसा कभी ना हो इसके लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।

After meeting with PM narendra Modi CM arvind Kejriwal said- Discussion on Delhi violence and Corona virus | Delhi Ki Taja Khabar: PM मोदी से मिलने के बाद CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली हिंसा व कोरोना वायरस पर की चर्चा 

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने बताया कि रविवार को बहुत अफ़वाहें फैलीं, उन्हें रोकने में दिल्ली पुलिस ने बहुत अच्छा रोल निभाया।इससे पहले जून 2019 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की थी।

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी। चुनाव जीतने के बाद ही समय मांगा था। दिल्ली के हालात पर चर्चा हुई और लोगों के लिए काम करने में सहयोग मांगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि रविवार को बहुत अफ़वाहें फैलीं, उन्हें रोकने में दिल्ली पुलिस ने बहुत अच्छा रोल निभाया।

पीएम मोदी से मुलाकात पर बोले अरविंद केजरीवाल- यह शिष्टाचार भेंट थी। चुनाव जीतने के बाद ही समय मांगा था। दिल्ली के हालात पर चर्चा हुई और लोगों के लिए काम करने में सहयोग मांगा। बताया कि रविवार को बहुत अफ़वाहें फैलीं, उन्हें रोकने में दिल्ली पुलिस ने बहुत अच्छा रोल निभाया।

— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) March 3, 2020 ॉ" target="_blank">एनबीटी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह संडे को पुलिस ने रोका अगर सोम और मंगलवार को भी वैसा ही करती तो कई जानें बचाई जा सकती थीं। हमने चर्चा की कि भविष्य में ऐसा कभी ना हो इसके लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। निवेदन किया कि दंगे कराने के जिम्मेदार जो भी हो, कितने बड़े हों, कोई भी है उन्हें बख्शा ना जाए।

बता दें कि दिल्ली चुनाव जीतने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ यह पहली मुलाकात है। इस मुलाकात से पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और हिंसा के बाद के हालातों की ब्रीफिंग दी थी। इस बीच दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि उपद्रव फैलाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इससे पहले जून 2019 में मिले थे-

इससे पहले जून 2019 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के सीएम ने देश के पीएम को लोकसभा में जीत की बधाई दी थी।

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली के विकास के लिए केंद्र और राज्य को दोनों को मिलकर काम करना चाहिए। इसके साथ ही इस मुलाकात में उन्होंने कहा था कि दिल्ली भी केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी और उम्मीद है कि केंद्र भी दिल्ली को पूरा सहयोग देगा।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री के सामने अरविंद केजरीवाल ने यमुना के पानी का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि दिल्ली में जो पानी एलोकेशन हुआ था वह 1994 में हुआ था। उसके बाद दिल्ली की आबादी दोगुनी हो गई है।

उस वक्त दिल्ली की आबादी कम थी, जब पानी दिया गया था इसलिए दिल्ली में पानी की समस्या है पानी की कमी है। यमुना में जो पानी बह जाता है उसका पूरी योजना हमारे पास है। यमुना के दोनों तरफ लेक बनाई जाए पानी स्टोर किया जाए। इससे पूरे साल दिल्ली वालों को पानी की परेशानी नहीं होगी। 
 

Web Title: After meeting with PM narendra Modi CM arvind Kejriwal said- Discussion on Delhi violence and Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे