देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय लेह और जम्मू-कश्मीर दौरे के पहले दिन लेह में चीन सीमा पर LAC के करीब बनी भारतीय सेना से मिलने के बाद आज यानी कि 18 जुलाई को जम्मू कश्मीर अमरनाथ मंदिर का दौरा करेंगे। LAC के करीब भारतीय सेना से मिलकर राजनाथ सिंह ने स्थिति का जायजा लिया था। जिसके बाद अब राजनाथ सिह अमरनाथ जाकर बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।
कोरोना महामारी के कारण बंद चल रहे अमरनाथ यात्रा को लेकर हाल ही में खुफिया सूचना मिली थी कि अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिये आतंकवादियों के साजिश चल रहे हैं। थल सेना के एक अधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि वार्षिक यात्रा को निर्बाध सुनिश्चित करने के लिये पूरी व्यवस्था की गई है एवं संसाधन लगाये गये हैं।
राजनाथ सिंह ने सीमा पर सेना का बढ़ाया हौसला
राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में अग्रिम सैन्य ठिकाने पर कहा कि भारत की एक इंच भी जमीन दुनिया की कोई ताकत छीन नहीं सकती। भारत कमजोर देश नहीं है। हम जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। राजनाथ सिंह ने गलवान घाटी में भारत के 20 सैन्यकर्मियों की शहादत का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा।
राष्ट्रीय गौरव हमारी ताकत है, कोई भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता। हम अपनी प्रत्येक इंच भूमि की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। आपकी वीरता और बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करेगा। बातचीत चल रही है और इनसे मुद्दे हल होने चाहिए, लेकिन यह गारंटी नहीं दी जा सकती कि किस हद तक।