युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका

By भाषा | Updated: November 5, 2020 15:27 IST2020-11-05T15:27:11+5:302020-11-05T15:27:11+5:30

After killing the young man, the dead body was thrown in the field | युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका

युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका

फतेहपुर (उप्र), पांच नवंबर जिले में हुसेनगंज थाना पुलिस ने बाबूगंज गांव के नजदीक बृहस्पतिवार सुबह एक युवक का शव खेत से बरामद किया है। उसकी आंख और गले पर चोट के निशान हैं।

इस सिलसिले में पुलिस ने मृत युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों की सूचना पर बाबूगंज गांव के नजदीक एक ईंट भट्ठे के सामने खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। उसकी पहचान भदेर गांव निवासी पुत्तन सिंह पटेल के बेटे जय सिंह पटेल (45) के रूप में हुई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पुत्तन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गयी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।’’

हुसेनगंज थाने की पुलिस ने बताया, ‘‘युवक के गले और आंख पर चोट के निशान हैं। प्रथमदृष्टया लगता है कि उसकी हत्या की गई है। मौत के असली कारणों की जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अध्ययन से मिलेगी।’’

मृत युवक के पिता पुत्तन के हवाले से पुलिस ने बताया, ‘‘बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे किसी का फोन आने पर जय सिंह घर से गया था। शव के पास उसका फोन नहीं मिला है। फोन की तलाश की जा रही है।

Web Title: After killing the young man, the dead body was thrown in the field

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे