उज्जैन में भारी बारिश के बाद महाकाल मंदिर में घुसा पानी, शयन आरती के दौरान बहने लगा झरना!
By बृजेश परमार | Published: July 22, 2023 11:24 AM2023-07-22T11:24:21+5:302023-07-22T11:33:49+5:30
मध्य प्रदेश के उज्जैन में देर रात से रुक रुककर हो रही तेज बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए।
Highlights तेज बारिश से उज्जैन के कई घरों में पानी घुस गया।बारिश का पानी महाकाल मंदिर के भीतर भी घुस गया।
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में देर रात से रुक रुककर हो रही तेज बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। शहर की सड़कें नहरों में तब्दील हो गई। वहीं भारी बारिश के बाद यहां के महाकालेश्वर मंदिर के अंदर भी पानी घुस गया। बारिश इतनी तेज हो रही थी कि मंदिर के भीतर झरने जैसे हालात बन गए। जिसके बाद पानी गणेश और नंदी मंडप तक पहुंच गया। वहीं मंदिर में पानी भरने के बाद शयन आरती के दौरान श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग पानी में ही महाकाल की पूजा और अर्चना की।