CWC की बैठक में पी चिदंबरम हुए भावुक, राहुल गांधी से कहा- अध्यक्ष पद छोड़ने पर दक्षिण भारत के कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे

By विकास कुमार | Published: May 25, 2019 06:43 PM2019-05-25T18:43:23+5:302019-05-25T18:43:23+5:30

चिदम्बरम ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि अगर आपने पद से इस्तीफा दिया तो दक्षिण भारत के कांग्रेस कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे. इस बार तमिलनाडु और केरल में कांग्रेस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

After CWC meeting P Chidambram got emotional, told rahul gandhi not to resign | CWC की बैठक में पी चिदंबरम हुए भावुक, राहुल गांधी से कहा- अध्यक्ष पद छोड़ने पर दक्षिण भारत के कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे

CWC की बैठक में पी चिदंबरम हुए भावुक, राहुल गांधी से कहा- अध्यक्ष पद छोड़ने पर दक्षिण भारत के कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे

Highlightsराहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के कारण वाम दल सिर्फ 1 सीट जीत पाए और कांग्रेस गठबंधन को 19 सीटें हासिल हुई.रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को पार्टी ने नकार दिया है.

देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भावनात्मक अपील की है कि वो अध्यक्ष पद न छोड़ें. उन्होंने कहा है कि उनके पद छोड़ने के कारण दक्षिण भारत के कांग्रेस के कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे. 

आज कांग्रेस वर्किंग समिति की बैठक में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता जुटे थे जिसमें राहुल गांधी ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की लेकिन जिसे सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से खारिज कर दिया. वहीं पी चिदम्बरम बैठक के दौरान भावुक हो गए. 

उन्होंने राहुल गांधी से आग्रह किया कि अगर आपने पद से इस्तीफा दिया तो दक्षिण भारत के कांग्रेस कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे.

इस बार तमिलनाडु और केरल में कांग्रेस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के कारण वाम दल सिर्फ 1 सीट जीत पाए और कांग्रेस गठबंधन को 19 सीटें हासिल हुई.



 

बैठक के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को पार्टी ने नकार दिया है. 

Web Title: After CWC meeting P Chidambram got emotional, told rahul gandhi not to resign