सत्ता में आने पर दो-तीन साल के भीतर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी - कांग्रेस

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:50 IST2021-11-08T21:50:04+5:302021-11-08T21:50:04+5:30

After coming to power, Gairsain will be made permanent capital within two-three years - Congress | सत्ता में आने पर दो-तीन साल के भीतर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी - कांग्रेस

सत्ता में आने पर दो-तीन साल के भीतर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी - कांग्रेस

देहरादून, आठ नवंबर उत्तराखंड विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने सोमवार को कहा ​कि सत्ता में आने के दो-तीन साल के भीतर ही पार्टी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी।

यहां संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस महा​सचिव ए‍वं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, “हम गैरसैंण में स्थायी राजधानी के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं जुटाएंगे और सत्ता में आने के दो-तीन साल के अंदर राजधानी वहां स्थानांतरित कर देंगे।”

दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है और उसके लिए आगे भी जो जरूरी होगा वह किया जाएगा।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, “ गैरसैंण के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे। गैरसैंण हम सब की भावनाओं का केंद्रबिंदु है, उसको लेकर उन्हें (कांग्रेस को) चिंतित होने की जरूरत नहीं है। गैरसैंण को हमने ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है तो उसे लेकर आगे भी कुछ करते रहेंगे।’'

पृथक राज्य के लिए आंदोलन करने वालों के लिए भावनात्मक मुददा रहे चमोली जिले में स्थित गैरसैंण को पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था ।

उत्तराखंड में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After coming to power, Gairsain will be made permanent capital within two-three years - Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे