एयर इंडिया के बुकिंग काउंटर खोलने पर एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट, कहा- सरकार के निर्देश के बाद ही बुक होंगे टिकट
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 19, 2020 11:22 IST2020-04-19T10:27:42+5:302020-04-19T11:22:07+5:30
एयर इंडिया द्वारा टिकट बुकिंग काउंटर खोलने के बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा है कि जब जब केंद्र सरकार सभी तरह की उड़ानों को लेकर कोई फैसला नहीं कर लेती, तब तक टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे।

जब तक सरकार आखिरी फैसला नहीं लेती तब तक बुकिंग बंद रहेगी! (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने शनिवार को लॉकडाउन के दूसरे चरण के बीच घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी। ऐसे में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा है कि अभी तक केंद्र सरकार ने सभी तरह की उड़ानों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। इसलिए सभी विमानन कंपनियों को ये निर्देश जारी किए जाते हैं कि जब तक केंद्र सरकार का इस पर अंतिम निर्णय न आ जाए, तब तक बुकिंग विंडो नहीं खोली जाए।
मालूम हो, कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। ऐसे में एयर इंडिया ने कुछ घरेलू उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग 4 मई से शुरू हो गई थी, जबकि 1 जून से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग विंडो खुल चुकी थी। मगर एयर इंडिया द्वारा बुकिंग विंडो खोलने के बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर का ट्वीट सामने आया है। फिलहाल, अभी तक ये नहीं पता चला है कि कब से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी।
The Ministry of Civil Aviation clarifies that so far no decision has been taken to open domestic or international operations.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 18, 2020
Airlines are advised to open their bookings only after a decision in this regard has been taken by the Government.@MoCA_GoI@DGCAIndia@AAI_Official
Tickets booked during 1st lockdown for travel during 2nd lockdown (15 April -3 May 2020) & for which payments were received by airlines during 1st lockdown shall be refunded within 3 weeks from date of request for cancellation by airlines without levy of cancellation charges.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 16, 2020
मगर जिन यात्रियों ने लॉकडाउन पीरियड के दौरान अपनी टिकट बुक करवाई थीं, अब उन्हें पूरा पैसा क्रेडिट रिफंड और कैश रिफंड के रूप में मिल रहा है। ऐसे में जिन यात्रियों ने 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच टिकट बुकिंग करवाई थी, उन्हें कैश रिफंड मिल रहा है, लेकिन जिन यात्रियों की टिकट 15 अप्रैल से 3 मई के बीच की है तो उन्हें एयरलाइन क्रेडिट रिफंड की सुविधा दे रही है। इसके तजत यात्री अपनी यात्रा कभी भी री-शेड्यूल कर सकते हैं।