एयर इंडिया के बुकिंग काउंटर खोलने पर एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट, कहा- सरकार के निर्देश के बाद ही बुक होंगे टिकट

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 19, 2020 11:22 IST2020-04-19T10:27:42+5:302020-04-19T11:22:07+5:30

एयर इंडिया द्वारा टिकट बुकिंग काउंटर खोलने के बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा है कि जब जब केंद्र सरकार सभी तरह की उड़ानों को लेकर कोई फैसला नहीं कर लेती, तब तक टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे।

After Air India bookings, Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri Says No Decision On Flights Yet | एयर इंडिया के बुकिंग काउंटर खोलने पर एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट, कहा- सरकार के निर्देश के बाद ही बुक होंगे टिकट

जब तक सरकार आखिरी फैसला नहीं लेती तब तक बुकिंग बंद रहेगी! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि अभी टिकट बुकिंग नहींकेंद्र सरकार के अगले फैसले के बाद शुरू होगी बुकिंग

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने शनिवार को लॉकडाउन के दूसरे चरण के बीच घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी। ऐसे में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा है कि अभी तक केंद्र सरकार ने सभी तरह की उड़ानों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। इसलिए सभी विमानन कंपनियों को ये निर्देश जारी किए जाते हैं कि जब तक केंद्र सरकार का इस पर अंतिम निर्णय न आ जाए, तब तक बुकिंग विंडो नहीं खोली जाए।

मालूम हो, कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। ऐसे में एयर इंडिया ने कुछ घरेलू उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग 4 मई से शुरू हो गई थी, जबकि 1 जून से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग विंडो खुल चुकी थी। मगर एयर इंडिया द्वारा बुकिंग विंडो खोलने के बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर का ट्वीट सामने आया है। फिलहाल, अभी तक ये नहीं पता चला है कि कब से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी। 

मगर जिन यात्रियों ने लॉकडाउन पीरियड के दौरान अपनी टिकट बुक करवाई थीं, अब उन्हें पूरा पैसा क्रेडिट रिफंड और कैश रिफंड के रूप में मिल रहा है। ऐसे में जिन यात्रियों ने 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच टिकट बुकिंग करवाई थी, उन्हें कैश रिफंड मिल रहा है, लेकिन जिन यात्रियों की टिकट 15 अप्रैल से 3 मई के बीच की है तो उन्हें एयरलाइन क्रेडिट रिफंड की सुविधा दे रही है। इसके तजत यात्री अपनी यात्रा कभी भी री-शेड्यूल कर सकते हैं। 

Web Title: After Air India bookings, Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri Says No Decision On Flights Yet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे