Afghanistan news : अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंची महिला ने बयां किया दर्द, कहा- तालिबान हमारे दोस्तों को मारे देंगे

By दीप्ती कुमारी | Published: August 16, 2021 08:38 AM2021-08-16T08:38:25+5:302021-08-16T08:45:03+5:30

हाल ही के दिनों में अफगानिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं । अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है और लोग अपने देश से पलायन करने को मजबूर है । ऐसे में एक महिला दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर रो पड़ी ।

Afghanistan taliban delhi afghan woman passengers airindia flight | Afghanistan news : अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंची महिला ने बयां किया दर्द, कहा- तालिबान हमारे दोस्तों को मारे देंगे

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअफगानिस्तान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची महिला ने बयां किया आतंक का दर्दमहिला ने कहा - पूरे विश्व ने अफगानिस्तान को छोड़ दिया उसने कहा कि तालिबान हमारे दोस्तों को मार रहा है

दिल्ली :  अफगानिस्तान में तालिबान ने भारी तबाही मचा रखी है । ऐसे में राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए हैं और वहां के नागरिकों के पास भी फिलहाल देश छोड़ने के अलावा दूसरा कोआ विकल्प नहीं है । इन हालातों में काबुल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची एक महिला ने अपना दर्द बयां किया । उसने कहा कि तालिबान हमारे दोस्तों को मार देगा । उसने काबुल से उड़ान तब भरी जब तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी में प्रवेश कर रहा था । 

अशरफ गनी के देश छोड़कर जाने के बाद वह राष्ट्रपति पद से हट गए हैं और साथ ही पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण हो गया है ।  रविवार को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंची अफगानी महिला मीडिया से बात करते हुए टूट गई और कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि दुनिया ने अफगानिस्तान को छोड़ दिया है । उसने कहा कि हमारे दोस्त मारे जा रहे हैं । वे हमें मारे जा रहे हैं । महिलाओं को वहां कोई अधिकार नहीं मिलने वाला है । 

काबुल  से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान AI244 लेने वाली एक अन्य यात्री सोनी सरकार ने  इंडिया टुडे को बताया कि उसने काबुल  से बाहर जाते समय कोई हिंसा नहीं देखी । सरकार ने अफगानिस्तान में गैर लाभकारी संस्था के लिए काम किया  ।

वहीं एक पूर्व सांसद और पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की दूसरी चचेरे भाई जमील करजई ने दिल्ली  पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि अब नई सरकार होगी, जो कुछ भी हुआ है वह गनी की वजह से हुआ है । उसने अफगानिस्तान को धोखा दिया । लोग उसे माफ नहीं करेंगे । रविवार को राजधानी काबुल के आस-पास तालिबान लड़ाकों के साथ निष्कर्ष पर पहुंच गया । मिलिशिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि काबुल के निवासियों को कोई नुकसान नहीं होगा और तालिबान का इरादा देश की राजधानी को बलपूर्वक लेने का नहीं है ।  
 

Web Title: Afghanistan taliban delhi afghan woman passengers airindia flight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे