अफगानिस्तान से हिन्दुओं-सिखों को किया जाएगा रेस्क्यू, केंद्रीय मंत्री हरदीप ने दिया बड़ा बयान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2021 16:06 IST2021-08-16T15:58:54+5:302021-08-16T16:06:57+5:30

भारत सरकार ने अफगानिस्तान से कई भारतीय नागरिकों को रेसक्यू किया लेकिन अब भी वहां बड़ी तादाद में भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं.

Afghanistan News Ministry of External Affairs and others who are responsible for it will make all the arrangements: Union Minister Hardeep Singh Puri on the evacuation of Sikhs & Hindus | अफगानिस्तान से हिन्दुओं-सिखों को किया जाएगा रेस्क्यू, केंद्रीय मंत्री हरदीप ने दिया बड़ा बयान

अफगानिस्तान से हिन्दुओं-सिखों को किया जाएगा रेस्क्यू, केंद्रीय मंत्री हरदीप ने दिया बड़ा बयान

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं. आतंकियों के कहर के चलते न सिर्फ अफगान नागरिकों बल्कि वहां रहने वाले अन्य विदेशी नागरिकों की जान पर भी बन आई है. भारत सरकार ने अफगानिस्तान से कई भारतीय नागरिकों को रेसक्यू किया लेकिन अब भी वहां बड़ी तादाद में भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. 

वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान सामने आया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने कहा है कि अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय और इसके लिए जिम्मेदार लोग मदद करेंगे. उन्होंने कहा, अफगानिस्तान में फंसे सिखों और हिंदुओं को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय और अन्य मदद करेंगे.

उन्होंने कहा कि, सरकार अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. विदेश मत्रालय इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम करेगा. विदेश मंत्रालय के अलावा अगर किसी अन्य की जरूरत होगी तो उसकी मदद ली जाएगी. 

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों का कब्चा हो गया है. बीते दिन आतंकियों ने राजधानी काबुल पर कब्जा कर इस बात की घोषणा की थी. इसी के साथ राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ काजिकिस्तान जा चुके हैं. सरकार बड़े स्तर पर नागरिकों को निकालने के लिए प्रयासरत है लेकिन आज काबुल एयरपोर्ट से संचालन पूरी तरह बंद है जिसके चलते उड़ाने रोक दी गई है.

 

Web Title: Afghanistan News Ministry of External Affairs and others who are responsible for it will make all the arrangements: Union Minister Hardeep Singh Puri on the evacuation of Sikhs & Hindus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे