वेनिस फिल्म महोत्सव में तालिबानी शासन पर चर्चा करेंगी अफगान फिल्म निर्देशक

By भाषा | Published: August 29, 2021 03:05 PM2021-08-29T15:05:30+5:302021-08-29T15:05:30+5:30

Afghan film director to discuss Taliban regime at Venice Film Festival | वेनिस फिल्म महोत्सव में तालिबानी शासन पर चर्चा करेंगी अफगान फिल्म निर्देशक

वेनिस फिल्म महोत्सव में तालिबानी शासन पर चर्चा करेंगी अफगान फिल्म निर्देशक

वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने अफगान फिल्म निर्माता सहरा करीमी और सहरा मनी को अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया है जिसमें खासतौर से देश में तालिबान के शासन के बाद से ‘‘फिल्म निर्माताओं और कलाकारों की स्थिति’’ पर चर्चा की जाएगी। इस फिल्म महोत्सव के 78वें सत्र का आयोजन एक से 11 सितंबर तक लीडो में किया जाएगा। वेनिस फिल्म महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह चर्चा प्रेस कांफ्रेंस रूम में सात सितंबर को प्लाजो देल कसीनो में दोपहर तीन बजे होगी। चर्चा का विषय ‘‘अफगान फिल्म निर्माताओं और कलाकारों की नाटकीय स्थिति, मानवीय गलियारा बनाने की आवश्यकता और राजनीतिक शरणार्थी दर्जा देने की गारंटी के साथ ही उनके भविष्य की चिंताएं और यूरोप में उनके आने पर उनके रहने की व्यवस्था करने की आवश्यकता’’ है। अफगान फिल्म संगठन की पहली महिला अध्यक्ष करीमी ने दुनिया के फिल्म समुदाय को एक खुला पत्र लिखकर उनसे फगानिस्तान के लोगों की आवाज बनने का अनुरोध किया था। यह पत्र वायरल हो गया था। उन्होंने ‘‘हवा, मरयम, आएशा’’ जैसी फिल्में बनायी है। ‘‘ए थाउसैंड गर्ल्स लाइक मी’’ जैसी डॉक्यूमेंट्री बना चुकी मनी भी इस चर्चा में भाग लेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghan film director to discuss Taliban regime at Venice Film Festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे