मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों-कर्मियों को मिलेंगे रेडियो फ्रिक्वेन्सी आईडी कार्ड

By भाषा | Updated: October 4, 2021 14:46 IST2021-10-04T14:46:00+5:302021-10-04T14:46:00+5:30

Advocates, judicial officers and personnel will get radio frequency ID cards in Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों-कर्मियों को मिलेंगे रेडियो फ्रिक्वेन्सी आईडी कार्ड

मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों-कर्मियों को मिलेंगे रेडियो फ्रिक्वेन्सी आईडी कार्ड

जबलपुर (मप्र), चार अक्टूबर दिल्ली की रोहिणी अदालत में पिछले महीने हुई गोलीबारी की घटना के मद्देनजर जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, इसकी ग्वालियर एवं इंदौर दोनों खंडपीठों एवं प्रदेश की सभी जिला अदालतों में अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल्द ही परिसर में प्रवेश के लिये रेडियो फ्रिक्वेन्सी आईडी कार्ड (आरएफआईडी) जारी किये जाएंगे, ताकि अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

इसके अलावा, अधिवक्ताओं एवं अदालत के कर्मचारियों को अपने वाहनों को अदालत परिसर में पार्किंग करने के लिए आरएफआईडी स्टिकर भी दिया जाएगा, जिसे उन्हें अपने वाहन पर लगाना होगा।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल आर के वाणी ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है।

मालूम हो कि दिल्ली की रोहिणी अदालत में 24 सितंबर को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की वकील के भेष में आये दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की तत्परता से की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर भी मारे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advocates, judicial officers and personnel will get radio frequency ID cards in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे