असम, बिहार, बंगाल, सहित नौ राज्यों को कोविड जांच तेज करने, निषेध योजना कड़ाई से लागू करने की सलाह

By भाषा | Updated: July 25, 2020 05:40 IST2020-07-25T05:40:41+5:302020-07-25T05:40:41+5:30

कोविड-19 महामारी के प्रभावी निषेध एवं प्रबंधन के लिए समन्वित रणनीति के तहत कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय डिजिटल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

Advice for nine states including Assam, Bihar, Bengal, to intensify Kovid investigation, strictly implement prohibition scheme | असम, बिहार, बंगाल, सहित नौ राज्यों को कोविड जांच तेज करने, निषेध योजना कड़ाई से लागू करने की सलाह

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsउन राज्यों के प्रमुख सचिव ने हिस्सा लिया जिन राज्यों में हाल के समय में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं।डिजिटल बैठक में जिन अन्य राज्यों ने हिस्सा लिया उनमें आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। कैबिनेट सचिव ने स्वास्थ्य सचिवों और राज्यों के अन्य अधिकारियों के साथ राज्यवार कोविड की रणनीति की विस्तृत समीक्षा की।

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को असम, बिहार, तेलंगाना और ओडिशा सहित नौ राज्यों को सलाह दी कि वे जांच में तेजी लाएं और निरूद्ध क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित करें, निषेध योजना को कड़ाई से लागू करें, स्वास्थ्य ढांचा बढ़ाएं और कोविड-19 मामलों के प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के प्रभावी निषेध एवं प्रबंधन के लिए समन्वित रणनीति के तहत कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय डिजिटल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इन राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों ने हिस्सा लिया।

इन राज्यों में हाल के समय में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। डिजिटल बैठक में जिन अन्य राज्यों ने हिस्सा लिया उनमें आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। कैबिनेट सचिव ने स्वास्थ्य सचिवों और राज्यों के अन्य अधिकारियों के साथ राज्यवार कोविड की रणनीति की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने उन कारकों पर भी गौर किया जिनके कारण इन राज्यों में हाल के समय में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। गौबा ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत निरूद्ध क्षेत्रों के उचित निरूपण पर बल दिया।

उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने और निरूद्ध क्षेत्रों में घर-घर में संक्रमण का पता लगाने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण की श्रृंखला को प्रभावी तरीके से तोड़ा जा सके। 

Web Title: Advice for nine states including Assam, Bihar, Bengal, to intensify Kovid investigation, strictly implement prohibition scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे