मोदी का संसदीय कार्यालय बेचने के लिए विज्ञापन आनलाइन साइट पर डाला, चार आरोपी हिरासत में

By भाषा | Updated: December 18, 2020 16:44 IST2020-12-18T16:44:34+5:302020-12-18T16:44:34+5:30

Advertisement to sell Modi's parliamentary office on online site, four accused in custody | मोदी का संसदीय कार्यालय बेचने के लिए विज्ञापन आनलाइन साइट पर डाला, चार आरोपी हिरासत में

मोदी का संसदीय कार्यालय बेचने के लिए विज्ञापन आनलाइन साइट पर डाला, चार आरोपी हिरासत में

वाराणसी, 18 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को ‘‘बेचने’’ के लिए एक ऑनलाइन साइट पर कथित तौर पर विज्ञापन डालने के आरोप में वाराणसी के भेलुपुर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत लिया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जवाहर नगर स्थित संसदीय कार्यालय को साढ़े सात करोड़ रुपये में बेचने के लिए कार्यालय की चार तस्वीरें ऑनलाइन साइट पर बेचने के लिए डाली गई थीं। पुलिस ने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय बेचने के लिए उसकी तस्वीर ऑनलाइन साइट पर डालने का मामला संज्ञान में आया था। उन्होंने बताया कि भेलुपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विज्ञापन में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय को दो मंजिला और चार कमरे का बताया गया था। उन्होंने बताया कि विज्ञापन में कार्यालय को 6500 वर्ग फुट का बताया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advertisement to sell Modi's parliamentary office on online site, four accused in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे