नयी दिल्ली, 15 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
93 वर्षीय नेता हर साल 15 अगस्त को अपने आवास पर तिरंगा फहराते हैं। वह केवल तब ऐसा नहीं कर पाते, जब वह किसी और जगह होते हैं।
आडवाणी ने शनिवार को कहा कि विविधता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए सम्मान भारतीय लोकतंत्र का सार है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि सभी लोग सामूहिक रूप से इस ‘‘महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक घटक’’ को मजबूत करने का प्रयास करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।