मिलावटी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 27, 2021 02:58 PM2021-08-27T14:58:32+5:302021-08-27T14:58:32+5:30

Adulterated liquor factory busted, four arrested | मिलावटी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

मिलावटी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा- 2 सेक्टर में स्थित एक मकान में अवैध रूप से मिलावटी शराब की फैक्ट्री चल रही थी जहां पुलिस और आबकारी विभाग ने छापा मारकर मकोड़ा गांव में स्थित देसी शराब के ठेके के मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि तीन आरोपी फरार हो गए हैं तथा मौके से पुलिस ने 11 पेटी मिलावटी शराब, ढक्कन तथा रैपर, मिलावटी शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि मेरठ पुलिस से सूचना मिली थी कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा- 2 सेक्टर में स्थित एक मकान में कुछ लोग हरियाणा की शराब लाकर उसमें मिलावट कर मकोड़ा स्थित देशी शराब के ठेके पर बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना बीटा-2 पुलिस तथा आबकारी विभाग ने एक संयुक्त टीम बनाकर वहां पर छापा मार कर छापेमारी के दौरान पुलिस ने मनोज जोशी, सोहेल, गोविंद और अभिषेक नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि मौके से छोटू ,राहुल पंचाल व सुनील फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी हरियाणा से सस्ते दाम में शराब खरीद कर लाते हैं, तथा ग्रेटर नोएडा स्थित मकान में फर्जी लेवल/ रैपर लगाकर अवैध रूप से उसमें मिलावट करते हैं जिसे खाली बोतलों में भरकर, उस पर उत्तर प्रदेश का मार्का लगाकर ग्राम मकोड़ा के ठेके पर सप्लाई करते हैं । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मनोज जोशी मकोड़ा गांव स्थित शराब के ठेके का मालिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adulterated liquor factory busted, four arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Excise Department