ADR Report: नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के संयुक्त सालाना बजट से कहीं ज्यादा हैं 4001 विधायकों की कुल संपत्ति, 54,545 करोड़ के मालिक, बीजेपी विधायक से धनी हैं कांग्रेस एमएलए!, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 2, 2023 08:13 PM2023-08-02T20:13:32+5:302023-08-02T20:34:18+5:30

ADR Report: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 1356 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 11.97 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 719 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रुपये हैं।

ADR Report Total assets of 4001 MLAs are more than combined annual budget Nagaland, Mizoram and Sikkim owner of 54545 crores Congress MLA is richer than BJP MLA see list | ADR Report: नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के संयुक्त सालाना बजट से कहीं ज्यादा हैं 4001 विधायकों की कुल संपत्ति, 54,545 करोड़ के मालिक, बीजेपी विधायक से धनी हैं कांग्रेस एमएलए!, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsतृणमूल कांग्रेस के 227 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 3.51 करोड़ रुपये हैं।आम आदमी पार्टी के 161 विधायकों में औसत संपत्ति 10.20 करोड़ रुपये हैं।वाईएसआरसीपी के 146 विधायकों की औसत संपत्ति 23.14 करोड़ रुपये पाई गई है।

ADR Report: देश के मौजूदा 4001 विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है, जो नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट से कहीं ज्यादा है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) और 'नेशनल इलेक्शन वॉच' (एनईडब्ल्यू) ने चुनाव से पहले इनके (विधायकों) द्वारा दाखिल हलफनामे से यह आंकड़े जुटाए हैं।

रिपोर्ट में बताया कि 4033 विधायकों में से 4001 के हलफनामों का विश्लेषण किया गया। प्रति विधायक औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपये है। इन 4001 विधायकों में निर्दलीय और 84 राजनीतिक दलों से जुड़े विधायक हैं। रिपोर्ट में बताया गया, '' मौजूदा 4001 विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है।

यह राशि तीन राज्यों नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के वर्ष 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट 49,103 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। वर्ष 2023-24 के लिए नगालैंड का बजट 23,086 करोड़ रुपये, मिजोरम का 14,210 करोड़ रुपये और सिक्किम का बजट 11,807 करोड़ रुपये है।''

बड़े दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 1356 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 11.97 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 719 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस के 227 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 3.51 करोड़ रुपये, आम आदमी पार्टी के 161 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 10.20 करोड़ रुपये और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के 146 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 23.14 करोड़ रुपये पाई गई है।

Web Title: ADR Report Total assets of 4001 MLAs are more than combined annual budget Nagaland, Mizoram and Sikkim owner of 54545 crores Congress MLA is richer than BJP MLA see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे