मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास व मोदी की सभा को लेकर प्रशासनिक तैयारी हुई तेज

By भाषा | Published: December 27, 2021 01:34 AM2021-12-27T01:34:21+5:302021-12-27T01:34:21+5:30

Administrative preparations intensified for the foundation stone laying of Sports University in Meerut and meeting of Modi | मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास व मोदी की सभा को लेकर प्रशासनिक तैयारी हुई तेज

मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास व मोदी की सभा को लेकर प्रशासनिक तैयारी हुई तेज

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 26 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के एक गांव में दो जनवरी को खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं।

मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने जिले व मेरठ मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ रविवार को इस बाबत ऑनलाइन बैठक की।

उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए।

सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री बटन दबाकर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा अर्जुन पुरस्कार से पुरस्कृत पश्चिम उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे।

जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि मेजर ध्यान चंद्र खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ के ग्राम सलावा में किया जायेगा जिसका कुल क्षेत्रफल 36.9813 हेक्टेयर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Administrative preparations intensified for the foundation stone laying of Sports University in Meerut and meeting of Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे