कन्नौज में रात ढाई बजे के बाद प्रशासन ने हटवाई बुद्ध की प्रतिमा

By भाषा | Published: August 27, 2021 07:56 PM2021-08-27T19:56:31+5:302021-08-27T19:56:31+5:30

Administration removed Buddha's statue in Kannauj after 2.30 pm | कन्नौज में रात ढाई बजे के बाद प्रशासन ने हटवाई बुद्ध की प्रतिमा

कन्नौज में रात ढाई बजे के बाद प्रशासन ने हटवाई बुद्ध की प्रतिमा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ सौरिख तिराहे पर बगैर अनुमति के लगायी गयी भगवान बुद्ध की प्रतिमा हटाने की कोशिश करने वाले पुलिस बल पर बृहस्पतिवार की शाम को हुए पथराव के बाद प्रशासन ने देर रात करीब ढाई बजे मौके से प्रतिमा को हटवा दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस ने बताया कि सौरिख तिराहे पर पार्क में बिना अनुमति लगायी गयी भगवान बुद्ध की प्रतिमा को बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा हटाने कोशिश करने पर लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे एक पुलिस निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए और एक दर्जन अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी ।उन्होंने बताया कि प्रतिमा हटाने के समय सौरिख तिराहा पर और भैंनपुरा मोहल्ला में भारी पुलिस बल तैनात रहा और इस दौरान फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया, इटावा की पुलिस भी मौजूद रही। कई जिलों की पीएसी भी बुला ली गई है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम हुए अराजक तत्वों द्वारा पथराव में छिबरामऊ कोतवाली में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं जिसमें 45 लोगो को नामजद किया गया है। सौरिख तिराहे पर प्रतिमा हटने के बाद ड्रोन से निगरानी की जा रही है और भारी पुलिस बल अब भी तैनात है। इसके पहले पुलिस ने बताया था कि छिबरामऊ के सौरिख तिराहे पर पार्क में मंगलवार की रात बिना अनुमति के कुछ लोगों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगा दी, जिसके विरोध में बुधवार को एक वर्ग के लोगों ने जाम लगा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Administration removed Buddha's statue in Kannauj after 2.30 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे