झारखंड में पारंपरिक आदिवासी गहनों के ब्रांड ‘आदिवा’ की शुरुआत

By भाषा | Updated: November 2, 2021 22:44 IST2021-11-02T22:44:05+5:302021-11-02T22:44:05+5:30

'Adiva', a brand of traditional tribal jewelry launched in Jharkhand | झारखंड में पारंपरिक आदिवासी गहनों के ब्रांड ‘आदिवा’ की शुरुआत

झारखंड में पारंपरिक आदिवासी गहनों के ब्रांड ‘आदिवा’ की शुरुआत

रांची, दो नवंबर झारखंड में मंगलवार को पारंपरिक आदिवासी गहनों के ब्रांड ‘आदिवा’ की शुरुआत की गई।

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाईटी (जेएसएलपीएस) के हेहल स्थित राज्य कार्यालय में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैन्सी सहाय ने सखी मंडल की महिलाओं द्वारा निर्मित पारम्परिक आदिवासी आभूषण के ब्रांड आदिवा की शुरुआत की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि आदिवासी जेवरात ब्रांड ‘आदिवा’ की शुरुआत करने के कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के सभी जिलों की टीम ऑनलाइन माध्यम से जुड़ीं।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर सखी मंडल के उत्पादों को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए ‘पलाश’ ब्रांड की शुरुआत की गई थी, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में राज्य की पहचान आदिवासी गहनों को विशिष्ट रूप से स्थापित करने के लिए आदिवा की शुरुआत की गई है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि आदिवा ब्रांड की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य राज्य के पारंपरिक आभूषण को एक नई पहचान के जरिए बड़े बाजार से जोड़कर ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करना एवं राज्य की आदिवासी गहनों की धरोहर को सहेजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Adiva', a brand of traditional tribal jewelry launched in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे