आदित्य चोपड़ा ने ‘कम... फॉल इन लव, द डीडीएलजे - म्यूजिकल’ से पहले ब्रॉडवे मंचन की घोषणा की

By भाषा | Updated: October 23, 2021 14:08 IST2021-10-23T14:08:22+5:302021-10-23T14:08:22+5:30

Aditya Chopra announces Broadway staging ahead of 'Come... Fall in Love, The DDLJ - Musical' | आदित्य चोपड़ा ने ‘कम... फॉल इन लव, द डीडीएलजे - म्यूजिकल’ से पहले ब्रॉडवे मंचन की घोषणा की

आदित्य चोपड़ा ने ‘कम... फॉल इन लव, द डीडीएलजे - म्यूजिकल’ से पहले ब्रॉडवे मंचन की घोषणा की

मुंबई, 23 अक्टूबर आदित्य चोपड़ा 1995 में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के जरिये ‘राज और सिमरन’ की प्रेम कहानी लेकर आए थे और अब इस फिल्म के रिलीज होने के 26 साल बाद वह इस कहानी को संगीतमय नाटक (ब्रॉडवे म्यूजिकल) के माध्यम से पेश करने के लिये तैयार हैं।

चोपड़ा ने शनिवार को घोषणा की कि वह इस क्लासिक रोमांटिक फिल्म के संगीतमय मंचन से ब्रॉडवे निर्देशन में कदम रखेंगे।

फिल्मकार ने कहा कि वह ‘‘बेहद घबराए हुए और उत्साहित हैं’’ और एक बार फिर वह खुद को 23 की उम्र का महसूस कर रहे हैं जब उन्होंने डीडीएलजे का निर्देशन किया था।

निर्देशक ने कहा, ‘‘मैं विशुद्ध सिनेमा का आदमी हूं। मैंने अपने जीवन में कभी थिएटर नहीं किया और अब मैं अपने जीवन के लक्ष्य इस जुनून को पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं।’’

इस फिल्म ने जहां शाहरुख खान और काजोल को ‘स्टारडम’ दिलाया वहीं, पर्दे की यह जोड़ी आज भी सिनेप्रेमियों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है।

ब्रॉडवे शो ‘‘कम... फॉल इन लव, द डीडीएलजे -म्युजिकल’ का निर्माण चोपड़ा की यशराज फिल्म्स करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditya Chopra announces Broadway staging ahead of 'Come... Fall in Love, The DDLJ - Musical'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे