लोकसभा में अधीर रंजन और गृहमंत्री अमित शाह आमने-सामने, कश्मीर कभी आंतरिक और कभी द्विपक्षीय मामला कैसे बन जाता है?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2019 11:37 AM2019-08-06T11:37:07+5:302019-08-06T11:37:07+5:30

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र पर नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया...

Adhir Ranjan Chowdhury Congress in Lok Sabha I don't think you are thinking about PoK you violated all rules | लोकसभा में अधीर रंजन और गृहमंत्री अमित शाह आमने-सामने, कश्मीर कभी आंतरिक और कभी द्विपक्षीय मामला कैसे बन जाता है?

फाइल फोटो

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देनेवाला आर्टिकल 370 खत्म किया। आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में पेश हुआ। इस मामले पर लोकसभा में चर्चा होगी। बता दें कि आर्टिकल 370 के खात्मे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी जा सकती है। इस चर्चा के दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी बहस हुई। 

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र पर नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया, जिसपर गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतराज जताया। शाह ने पूछा- आप बताएं कि कौन सा नियम तोड़ा गया। अधीर बोले- पूरे राज्य को जेलखाना बना दिया, पूर्व मुख्यमंत्रियों को जेल में बंद कर दिया गया है।

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि आप (बीजेपी) पीओके के बारे में कुछ सोच भी रहे हैं, आपने सभी नियमों का उल्लंघन किया और एक राज्य को रातों रात केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया।

अमित शाह के एक जवाब में उनसे सवाल करते हुए अधीर रंजन ने कहा कि आप कहते हैं कि यह एक आंतरिक मामला है लेकिन 1984 से यूएन द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है। क्या ये आंतरिक मामला है? हमने शिमला समझौता और लाहौर घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किया क्या वह आंतरिक मामला है या द्विपक्षीय मामला है?

अधीर रंजन ने संसद में कहा कि कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से कहा था कि कश्मीर द्विपक्षीय मामला है इसलिए अमेरिका इसमें हस्ताक्षेप न करे। तो कश्मीर आंतरिक मामला कैसे हुआ?  हम जानना चाहते हैं।

English summary :
The Central Government removed Article 370 that gives special status to Jammu and Kashmir. Today the Jammu and Kashmir special reorganization bill was introduced in the Lok Sabha. This matter will be discussed in the Lok Sabha. Explain that the revoked article 370 can also be challenged in the Supreme Court.


Web Title: Adhir Ranjan Chowdhury Congress in Lok Sabha I don't think you are thinking about PoK you violated all rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे