अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का किया अनुरोध

By रुस्तम राणा | Published: March 13, 2023 05:29 PM2023-03-13T17:29:05+5:302023-03-13T17:29:05+5:30

पत्र में कांग्रेस सांसद ने नियम 352 का हवाला देते हुए कहा कि अगर सदस्य बोलते समय सदन के किसी अन्य सदस्य की सदस्यता पर सवाल उठाते हुए या उसकी नीयत पर आरोप लगाकर व्यक्तिगत संदर्भ नहीं देगा।

Adhir Ranjan Chowdhary writes a letter to the Lok Sabha Speaker, requesting him to remove Rajnath Singh's statement on Rahul Gandhi | अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का किया अनुरोध

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का किया अनुरोध

Highlightsराजनाथ सिंह ने सोमवार को सदन के अंदर लंदन में दिये बयान को लेकर राहुल गांधी की आलोचना कीसाथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद से सदन से माफी मांगने की मांग की थीरक्षा मंत्री ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने लंदन में भारत का अपमान किया

नई दिल्ली: कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध किया, जहां उन्होंने "राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणियां" की थीं। कांग्रेस सांसद ने पत्र में लिखा, प्रश्नकाल के दौरान रक्षा मंत्री ने ब्रिटेन में राहुल गांधी द्वारा दिए गए कुछ भाषणों के संबंध में उन पर कुछ टिप्पणियां कीं। संसदीय कार्य मंत्री ने भी उपरोक्त मुद्दे पर टिप्पणी की। संसदीय कार्य मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी असंसदीय नहीं थी।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, दोनों मंत्रियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के हमारे नेता के खिलाफ निराधार टिप्पणी की और उनकी पार्टी के सदस्यों को आरोपों का खंडन करने का कोई अवसर नहीं दिया गया। उपरोक्त के मद्देनजर, मैं आपसे राजनाथ सिंह और प्रह्लाद जोशी के बयान को हटाने का अनुरोध करता हूं।

पत्र में कांग्रेस सांसद ने नियम 352 का हवाला देते हुए कहा कि अगर सदस्य बोलते समय सदन के किसी अन्य सदस्य की सदस्यता पर सवाल उठाते हुए या उसकी नीयत पर आरोप लगाकर व्यक्तिगत संदर्भ नहीं देगा। उन्होंने कहा- नियम 353 में यह भी कहा गया है कि मानहानिकारक या आपत्तिजनक प्रकृति का कोई आरोप तब तक नहीं लगाया जाएगा, जब तक कि सदस्य ने अध्यक्ष को पर्याप्त नोटिस नहीं दिया हो। इसके अलावा उन्होंने पत्र में नियम 357 का भी जिक्र किया। 

बता दें कि राजनाथ सिंह ने सोमवार को सदन के अंदर लंदन में दिये बयान को लेकर राहुल गांधी की आलोचना की और उनसे सदन से माफी मांगने को कहा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी इस सदन के सदस्य हैं। उन्होंने लंदन में भारत का अपमान किया। मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए।

Web Title: Adhir Ranjan Chowdhary writes a letter to the Lok Sabha Speaker, requesting him to remove Rajnath Singh's statement on Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे