हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये पर्याप्त कदम उठाए गए: अधिकारी

By भाषा | Published: September 2, 2021 08:20 PM2021-09-02T20:20:00+5:302021-09-02T20:20:00+5:30

Adequate steps have been taken for smooth conduct of Haryana Civil Services Examination: Officials | हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये पर्याप्त कदम उठाए गए: अधिकारी

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये पर्याप्त कदम उठाए गए: अधिकारी

मुख्य सचिव विजय वर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि 12 सितंबर को होने वाली हरियाणा सिविल सेवा एवं संबद्ध परीक्षाओं का सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं। इस परीक्षा में राज्य के 13 जिलों के 538 केंद्रों में कुल 1,48,242 परीक्षार्थी परीक्षा हिस्सा लेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्धन ने परीक्षा को लेकर दिन में उपायुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने उपायुक्तों को परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अपने जिलों में मजिस्ट्रेट या कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का निर्देश दिया। मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीम जिलों में स्थापित परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जांच करेगी। वर्धन ने निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति या वाहन की किसी भी केंद्र के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि न हो इसके लिए विशेष सावधानी बरती जाए। इसके अलावा संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने उपायुक्तों को परीक्षा के समग्र पर्यवेक्षण के लिए अपने जिलों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में अन्य सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक समन्वयक भी नियुक्त किया जाना चाहिए बैठक में एडीजीपी (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रों के बाहर कोई बड़ी सभा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बयान में कहा गया है कि परीक्षा 12 सितंबर को दो पालियों में होगी। सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सीसैट का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। बैठक में हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आलोक वर्मा और सचिव भूपिंदर सिंह भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adequate steps have been taken for smooth conduct of Haryana Civil Services Examination: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे