अभिनेत्री कृति सेनन कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 9, 2020 12:14 IST2020-12-09T12:14:10+5:302020-12-09T12:14:10+5:30

Actress Kriti Sanon infected with Corona virus | अभिनेत्री कृति सेनन कोरोना वायरस से संक्रमित

अभिनेत्री कृति सेनन कोरोना वायरस से संक्रमित

मुम्बई, नौ दिसम्बर अभिनेत्री कृति सेनन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और फिलहाल अपने घर पर ही पृथकवास में रह रही हैं।

कृति (30) हाल ही में अभिनेता राज कुमार राव के साथ चंडीगढ़ से एक फिल्म की शूटिंग कर मुम्बई लौटी थीं।

कृति ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि वह डॉक्टरों और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह का पालन कर रही है।

अभिनेता ने कहा, ‘‘ मैं आप सभी को बताना चाहूंती हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। चिंता की कोई बात नहीं है, मैं स्वस्थ महसूस कर रही हूं और बीएमसी और मेरे डॉक्टर की सलाह पर घर पर ही अलग रह रही हूं।’’

सेनन ने कहा कि संक्रमण मुक्त होते ही वह फिर काम पर लौटेंगी। साथ ही उन्होंने शुभकामनाओं के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,026 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 18,59,367 हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actress Kriti Sanon infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे