अभिनेता विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई की
By भाषा | Updated: September 13, 2021 17:46 IST2021-09-13T17:46:19+5:302021-09-13T17:46:19+5:30

अभिनेता विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई की
मुंबई, 13 सितंबर बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोमवार को फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई करने की घोषणा की।
फिल्म ‘कमांडो’ में अपने अभियन से दर्शकों को प्रभावित करने वाले अभिनेता जामवाल ने इंस्टाग्राम पर महतानी के साथ अपनी तस्वीर साझा की और बताया कि दोनों ने एक सितंबर को सगाई की थी।
जामवाल ने दो तस्वीर साझा की है। पहली तस्वीर में दोनों दीवार की चढ़ाई कर रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में वे ताजमहल के सामने एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और उंगली में सगाई की अंगुठी है।
चालीस वर्षीय अभिनेता ने लिखा, ‘‘कमांडों की तरह यह किया। 1 सितंबर 2021।’’
महतानी की उम्र भी करीब 40 साल है और उन्होंने भी अपने इंटस्टाग्राम पर इन्ही तस्वीरों को साझा किया और लिखा, ‘‘ उन्हें अब लंबे समय तक लटकाए नहीं रख सकती...हां कर दी। 1 सितंबर 2021।’’
गौरतलब है कि जामवाल ने फिल्म ‘सनक’ और ‘खुदा हाफिज चैप्टर II’ में काम किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।