अभिनेता सूर्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: February 8, 2021 13:01 IST2021-02-08T13:01:19+5:302021-02-08T13:01:19+5:30

Actor Surya Corona virus found infected | अभिनेता सूर्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

अभिनेता सूर्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

चेन्नई, आठ फरवरी दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता सूर्या की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

रविवार रात को सूर्या ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी और अपने प्रशंसकों से महामारी के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया।

उन्होंने ट्वीट किया, “मेरा कोविड-19 का इलाज चल रहा है और अब मैं बेहतर स्थिति में हूं। आइये हम यह समझें कि अभी तक जीवन सामान्य नहीं हुआ है। हम भयभीत होकर सारे काम रोक भी नहीं सकते। हमें अब भी सावधान और सुरक्षित रहने की जरूरत है।”

सूर्या ने ट्वीट किया, “डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बहुत सारा प्यार और आभार।”

करीबी दोस्त और फिल्मकार राजशेखर पांडियन ने भी ट्वीट कर सूर्या के स्वास्थ्य की जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Surya Corona virus found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे