VIDEO: स्वागत के दौरान स्टेज पर धड़ाम से गिरे रवि किशन, फैंस बोले- जिंदगी झंड बा
By अमित कुमार | Updated: November 24, 2020 12:04 IST2020-11-24T12:01:41+5:302020-11-24T12:04:35+5:30
मंच पर मौजूद एक शख्स रवि किशन का स्वागत करता है और उन्हें शॉल ओढ़ाता है। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि एक्टर नीचे गिर जाते हैं।

स्टेज पर रवि किशन (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
भोजपुरी स्टार और मौजूदा बीजेपी सांसद रवि किशन अपनी बयानबाजी के कारण अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इन दिनों एक्टर किसी और ही वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्वागत के दौरान रवि किशन अचानक से स्टेज पर गिर पड़ते हैं। स्वागत के बाद इस तरह स्टेज पर रवि किशन को गिरता हुआ देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
दरअसल, गोरखपुर के मोहद्दीपुर हाइडिल कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह घटना घटी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स मंच पर रवि किशन का स्वागत करता है और उन्हें शॉल ओढ़ाता है। रवि किशन के स्वागत से खुश होकर लोग तालियां बजा ही रहे होते हैं कि तब तक वह नीचे धड़ाम से गिर पड़ते हैं। रवि किशन कुर्सी पर बैठने की कोशिश में स्टेज पर गिरते हैं।
ये कैसे स्वागत करते हो भाई? शॉल ओढ़ा के कुर्सी खींच ली रवि किशन जी की!!!! pic.twitter.com/zk6gr6uiuD
— Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) November 21, 2020
रवि किशन ने छठ महापर्व के अवसर पर शुक्रवार को शहर में बनाए गए छठ घाटों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों को शुभकामनाएं दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जिंदगी झंड बा। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह कैसा गंदा मजाक है भाई? गिरा हुआ इंसान और नीचे गिर गया।
ये कैसे स्वागत करते हो भाई? शॉल ओढ़ा के कुर्सी खींच ली रवि किशन जी की!!!! pic.twitter.com/zk6gr6uiuD
— Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) November 21, 2020
Zindagi jhand ba...😂😂
— Azharuddin JMI (@Azharud44763112) November 21, 2020