रणदीप हुड्डा को यूएन ने ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाया गया, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का उड़ाया था मजाक

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 29, 2021 09:44 IST2021-05-29T09:44:38+5:302021-05-29T09:44:38+5:30

एक्टर रणदीप हुड्डा को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री औऱ बसपा सुप्रीमो मायावती का मजाक उड़ाने के कारण यूएन राजदूत के पद से हटा दिया गया । यह वीडियो एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था ।

actor randeep hooda removed as un environment over mayawati joke | रणदीप हुड्डा को यूएन ने ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाया गया, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का उड़ाया था मजाक

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबसपा सुप्रीमो का मजाक उड़ाने पर रणदीप हुड्डा को यूएन एंबेसडर के पद से हटाया गया सीएमएस ने कहा- संगठन को यह वीडियो आपत्तिजनक लगती है और संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों के विपरीत है एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं

मुंबई : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद अभिनेता रणदीप हुड्डा को संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण संधि, जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण के लिए कन्वेंशन(सीएमएस) के राजदूत के रूप में हटा दिया गया है।

एक पुराना वीडियो टि्वटर पर वायरल होने के बाद बुधवार से ही एक्टर की आलोचना हो रही है। यह वीडियो 9 साल पुराना है, जिसे एक टि्वटर यूजर ने  जातिवादी और सेक्सिस्ट बताया ।
2012 में एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में 43 सेकंड की क्लिप मैं हुड्डा मजाक उड़ाते हुए और दर्शकों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं ।

अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए बयान में सीएमएस ने कहा कि 'संगठन को वीडियो में टिप्पणी या आपत्तिजनक लगती है और रणदीप हुड्डा को अब उनके लिए राजदूत के रूप में काम नहीं करेंगे ।' बयान में कहा गया कि 'सीएमएस सचिवालय वीडियो में की गई टिप्पणियों को आपत्तिजनक मानता है और यह सीएमएस सचिवालय या संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों को नहीं दर्शाते हैं  ।' इसलिए हुड्डा सीएमएस सदस्य के रूप में कार्य नहीं करेंगे । अभिनेता को फरवरी 2020 में 3 साल के लिए प्रवासी प्रजातियों के लिए सीएमएस राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था ।

44 वर्षीय अभिनेता इंटरनेट पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है । कई लोगों उन्हें उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने को कह रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को #ArrestRandeepHooda ट्रेंड कर रहा था क्योंकि ट्विटर पर अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी ।
 

Web Title: actor randeep hooda removed as un environment over mayawati joke

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे