चुनाव नतीजों पर एक्टर प्रकाश राज का PM को खत, पूछा- Dear पीएम, क्या आप सही में जीते हैं?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 19, 2017 08:25 AM2017-12-19T08:25:28+5:302017-12-19T08:25:59+5:30

प्रकाश राज ने पीएम मोदी से खत के द्वारा पूछा है कि क्या आप सही में जीते हैं? उन्होंने अपने ट्विटर पर पीएम मोदी के नाम खुला खत लिखा है।

actor prakash raj questions narendra modi | चुनाव नतीजों पर एक्टर प्रकाश राज का PM को खत, पूछा- Dear पीएम, क्या आप सही में जीते हैं?

चुनाव नतीजों पर एक्टर प्रकाश राज का PM को खत, पूछा- Dear पीएम, क्या आप सही में जीते हैं?

गुजरात और हिमाचल चुनाव के परिणाम आने के बाद हर कोई मोदी सरकार को बधाई दे रहा है। ऐसे में बीजेपी के आलोचक माने जाने वाले अभिनेता प्रकाश राज ने गुजरात चुनावों में भगवा पार्टी की जीत पर उसकी तारीफ की, लेकिन साथ ही पूछा कि पार्टी 150 से ज्यादा सीट लाने के अपने लक्ष्य को हासिल क्यों नहीं कर पाई। 

प्रकाश राज ने पीएम मोदी से खत के द्वारा पूछा है कि क्या आप सही में जीते हैं? उन्होंने अपने ट्विटर पर पीएम मोदी  के नाम खुला खत लिखा है। इस खत में प्रकाश राज ने पूछा है कि आपके विकास मॉडल का क्या हुआ? आप लोग तो 150+ सीटें जीत रहे थे, उसका क्या हुआ?



 

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा है 'हमारे देश के पास पाकिस्तान, धर्म, जाति, धमकाने वाले समूहों का समर्थन करना और आपसी रंजिश निकालने की तुलना में बड़े मुद्दे हैं। हमारे पास वास्तविक ग्रामीण मुद्दे हैं।' उन्होंने कहा कि किसान, गरीब और ग्रामीण भारत की 'नजरअंदाज की गई आवाज' और तेज हो गई है। प्रकाश राज ने पीएम  से पूछा कि क्या वह ये आवाज सुन सके। फिलहाल बीजेपी की ओर से उनके इस खत को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थकों ने अपनी प्रतिक्रियां पेश की हैं।

Web Title: actor prakash raj questions narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे