अभिनेता नवाजुद्दीन के भाई ने बच्ची से छेड़छाड़ मामले में अग्रिम जमानत याचिका वापस ली
By भाषा | Updated: December 16, 2020 20:54 IST2020-12-16T20:54:31+5:302020-12-16T20:54:31+5:30

अभिनेता नवाजुद्दीन के भाई ने बच्ची से छेड़छाड़ मामले में अग्रिम जमानत याचिका वापस ली
मुजफ्फरनगर (उप्र),16दिसंबर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी के सबसे छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दिकी ने आठ वर्ष पहले परिवार में एक नाबालिग बच्ची के साथ कथित छेड़छाड़ मामले में बुधवार को अपनी अग्रिम जमानत याचिका वापस ले ली।
मिनाजुद्दीन ने सोमवार को यहां विशेष पॉस्को (बाल यौन अपराध संक्षरण अधिनियम) अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी।
अक्टूबर में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अभिनेता, उनके दो भाइयों फयाजुद्दीन , अयाजुद्दीन और मां मेहरून्निसा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। अदालत ने हालांकि मिनाजुद्दीन को कोई राहत नहीं दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।