एनसीबी हिरासत में अभिनेता एजाज खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: April 5, 2021 14:20 IST2021-04-05T14:20:59+5:302021-04-05T14:20:59+5:30

Actor Ejaz Khan found in NCB custody infected with Corona virus | एनसीबी हिरासत में अभिनेता एजाज खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

एनसीबी हिरासत में अभिनेता एजाज खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

मुम्बई, पांच अप्रैल बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले सप्ताह उन्हें मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था।

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि खान की रविवार को कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी और वह संक्रमित पाए गए हैं। अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खान के सम्पर्क में आए अधिकारियों की भी कोविड-19 संबंधी जांच कराई जाएगी।

‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को एनसीबी की मुम्बई इकाई ने पिछले मंगलवार को यहां हवाईअड्डा पहुंचने पर हिरासत में ले लिया था। अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था। बटाटा को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और फिर स्थानीय अदालत ने उन्हें एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Ejaz Khan found in NCB custody infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे