कृषि कानूनों और किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में धरने पर बैठे भाकियू के कार्यकर्ता

By भाषा | Published: November 27, 2020 01:33 PM2020-11-27T13:33:50+5:302020-11-27T13:33:50+5:30

Activists of Bhakiyu sitting on dharna to protest against agricultural laws and lathicharge on farmers | कृषि कानूनों और किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में धरने पर बैठे भाकियू के कार्यकर्ता

कृषि कानूनों और किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में धरने पर बैठे भाकियू के कार्यकर्ता

मेरठ, 27 नवम्बर कृषि कानूनों के विरोध में और आंदोलनरत पंजाब व हरियाणा के किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह 11 बजे मेरठ में दिल्ली दून बाइपास पर जटौली कट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।

ट्रैक्टर ट्रालियां सड़क पर खड़ी करके धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली और हरिद्वार, देहरादून से आवाजाही को बंद कर दिया गया जिससे राजमार्ग पर वाहनों की कतार लग गई है।

भाकियू जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ईकडी ने कहा, ‘‘सरकार के तानाशाही वाले रवैये से किसान डरने वाले नहीं है। कृषि कानून बनाकर किसानों के साथ धोखा हुआ है। विरोध करने पर सरकार ने किसानों की आवाज को कुचलने की कोशिश की जिसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Activists of Bhakiyu sitting on dharna to protest against agricultural laws and lathicharge on farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे